हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, इस दिन तक प्रदेश में सुहावना रहेगा मौसम - himachal news

पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि से मौसम सुहावना. गर्मी से लोगों को मिली राहत.

बारिश के बाद शिमला में सुहावना हुआ मौसम

By

Published : Jun 11, 2019, 5:54 PM IST

Updated : Jun 11, 2019, 7:27 PM IST

शिमला: पहाड़ों पर मौसम ने फिर से करवट बदल ली है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में मंगलवार सुबह से बारिश हो रही है. राजधनी शिमला में सुबह जहां धूप खिली हुई थी. वहीं, दोहपर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और जमकर बारिश और ओले गिरे.

बारिश के बाद शिमला में सुहावना हुआ मौसम

हालांकि बारिश और ओले गिरने का दौर करीब दस मिनट तक चला, लेकिन अचानक हुई बारिश ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी. बता दें कि बीते रोज शिमला में पारा 30.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं, ऊना में पारा 45 को पार कर गया था.

ऐसे में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है, जिससे लोगों को राहत मिली है. वहीं, शिमला घूमने आए पर्यटकों ने भी बारिश का मजा लिया. मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक प्रदेशभर में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि बुधवार को मौसम खराब बना रहेगा.

Last Updated : Jun 11, 2019, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details