शिमला: हिमाचल में अगले दो दिन मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश के आठ जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्चे पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का आशंका जताई है.
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा और सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा. आज जिला ऊना में 31°c अधिकतम तापमान दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लाहौल स्पीति में -1°c न्यूनतम तापमान रहेगा. मैदानी जिले बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना में आठ नवंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना मौसम विभाई की ओर से जताई गई है. लाहौल-स्पीति में बर्फबारी से रोहतांग दर्रा और बारालाचा पास सहित मनाली-काजा को जोड़ने वाले कुंजम दर्रा में भारी बर्फबारी से रोहतांग दर्रा यातायात के लिए जाम हो गया.
राजधानी शिमला में आज अधिकतम तापमान 21°c और न्यूनतम तापमान 10°c रहेगा.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 30°c और न्यूनतम तापमान 12°c रहेगा.
चंबा में अधिकतम तापमान 27°c और न्यूनतम तापमान 9°c रहेगा.
हमीरपुर में अधिकतमा तापमान 30°c और न्यूनतम तापमान 12°c रहेगा.
कांगड़ा में अधिकतम तापमान 22°c और न्यूनतम तापमान 11°c रहेगा.