रामपुर:प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में बीती रात हुई बर्फबारी के कारण एक बार फिर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. बर्फबारी के कारण ग्रामीण क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग बंद हो चुके हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ चुकी है.
लोक निर्माण विभाग की टीम ने एनएच-5 को भी सोमवार को ही बहाल किया था, लेकिन देर रात फिर से बर्फबारी होने के कारण ये सड़क मार्ग एक बार फिर से बंद हो चुका है. वहीं, लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर जाकर एनएच को बहाल करने में जुट गई है.
एनएच-5 ओडी से लेकर शिमला तक बर्फबारी के कारण बंद हो चुका है. वहीं रामपुर उपमंडल की एचआरटीसी की 6 बसें भी बर्फबारी में फंस चुकी हैं. ये बसें शिखरधार, भगावट, कयाओ, उच्ची और दो बसें आनी में फंसी हैं. इन बसों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
एसडीओ नारकंडा गोयल ने कहा कि ओडी से नारकंडा तक वन वे बहाल कर दिया गया है. दो तरफा मार्ग को बहाल करने में टीम जुटी है और जल्द गी यातायात के लिए एनएच 05 बहाल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिमला नारकंडा तक एनएच को बहाल कर दिया गया है और वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: फिर हिमपात का 'आपातकाल'! शिमला के कई इलाकों में बर्फबारी