हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

WEATHER UPDATE: हिमाचल के मैदानी इलाकों में होने लगा गर्मी का एहसास, ऊना में 30°C पहुंचा तापमान - shimla news hindi

हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी का एहसास होने लगा है. पिछले कल यानी 4 मार्च की तो प्रदेश के ऊना जिले में सबसे ज्यादा तापमान रहा. यहां अधिकतम तापमान 30°C दर्ज किया. तो वहीं, दूसरे नंबर पर हमीरपुर जिला रहा. हमीरपुर में अधिकतम तापमान 29°C रहा. (weather in himachal pradesh) (Weather forecast in Himachal)

weather in himachal pradesh
weather in himachal pradesh

By

Published : Mar 5, 2023, 7:20 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम आज साफ रहेगा. प्रदेश के लाहौल स्पीति, किन्नौर और ऊपरी क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में दिन के तापमान में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि सुबह शाम हल्की ठंड है. प्रदेश के निचले क्षेत्रों ऊना, हमीरपुर, मंडी, सोलन, और बिलासपुर में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में यहां गर्मी का एहसास होने लगा है. हालांकि लाहौल स्पीति में अभी भी काफी ठंड है. वहां बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते अभी भी तापमान माइनस में चल रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 20.0°C 9°C
सोलन 26°C 8°C
हमीरपुर 29°C 9°C
मंडी 26°C 8°C
बिलासपुर 28°C 11°C
ऊना 30°C 9°C
कांगड़ा 28°C 12°C
सिरमौर 26°C 14°C
कुल्लू 21°C 7°C
चंबा 25°C 11°C
किन्नौर 14°C 2°C
लाहौल-स्पीति 4°C -5°C

लाहौल स्पीति में अभी भी माइनस में चल रहा तापमान: बात करें पिछले कल यानी 4 मार्च की तो प्रदेश के ऊना जिले में सबसे ज्यादा तापमान रहा. यहां अधिकतम तापमान 30°C दर्ज किया. तो वहीं, दूसरे नंबर पर हमीरपुर जिला रहा. हमीरपुर में अधिकतम तापमान 29°C रहा. वहीं, बिलासपुर और कांगड़ा में 28°C, सोलन, मंडी और सिरमौर में 26°C, चंबा में 25°C, शिमला में 20.0°C, कुल्लू में 21°C, तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा किन्नौर और लाहौल स्पीति में अभी भी मौसम काफी ठंडा है. लाहौल स्पीति की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 4°C और न्यूनतम तापमान -5°C है. वहीं, किन्नौर जिले में अधिकतम तापमान 14°C और न्यूनतम तापमान 2°C है.

देश के कई राज्यों में हल्की बरसात:तटीय कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में गर्म हवा चलने की संभावना है. पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है. दक्षिण पूर्व राजस्थान, उत्तरी महाराष्ट्र और गुजरात में हल्की बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड, पंजाब और में हल्की बारिश हो सकती है. उपमहाद्वीप में हवा की गुणवत्ता खराब हो सकती है.

ये भी पढ़ें:COVID ALERT: हिमाचल में फिर सक्रिय हुआ कोरोना, बढ़ने लगे मामले, 47 पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details