हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 11 जनवरी से मौसम लेगा करवट, कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना - himachal pradesh news

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. पिछले कुछ समय से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है. ऐसे में सभी को इंतजार है कि कब बारिश और बर्फबारी हो. प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 11 से 13 जनवरी तक अधिकतर भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है. (Weather in Himachal Pradesh)

Weather in Himachal Pradesh
हिमाचल में मौसम

By

Published : Jan 9, 2023, 5:17 PM IST

हिमाचल में मौसम का पूर्वानुमान

शिमला:हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहा ड्राई स्पैल अब खत्म होगा. 11 जनवरी से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की आशंका जताई गई है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में 13 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. सोमवार को भी शिमला सहित प्रदेश भर में बादल छाए हुए हैं. आगामी 2 दिन प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. (Weather in Himachal Pradesh)

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में 24 घंटों के दौरान ऊपरी क्षेत्रों में ही बर्फबारी की संभावना है, लेकिन 11 जनवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते 13 जनवरी तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है और कई हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है. जिससे तापमान में भी कमी आएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा बहुत कम देखने को मिल रहा है कि दिसंबर माह में बारिश और बर्फबारी ना हो. इस बार भी दिसंबर माह में बर्फबारी नहीं हुई है. केवल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है लेकिन आगामी दो-तीन दिन मौसम खराब होने से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. (Weather forecast in Himachal)

हिमाचल में मौसम

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस बार नवंबर और दिसंबर माह में बहुत कम बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. दिसंबर माह में केवल लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के ऊपरी क्षेत्रों में ही बर्फबारी हुई है जबकि शिमला शहर की बात करें तो अभी तक यहां पर बर्फबारी नहीं हुई है. बर्फबारी की उम्मीद में पर्यटक क्रिसमस और नए साल पर काफी तादाद में शिमला पहुंचे थे लेकिन उन्हें भी निराश होना पड़ा.

ये भी पढ़ें:IND-AUS टेस्ट मैच के लिए 15 फरवरी तक तैयार होगा धर्मशाला स्टेडियम, बारिश नहीं बनेगी मैच में बाधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details