शिमला:हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहा ड्राई स्पैल अब खत्म होगा. 11 जनवरी से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की आशंका जताई गई है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में 13 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. सोमवार को भी शिमला सहित प्रदेश भर में बादल छाए हुए हैं. आगामी 2 दिन प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. (Weather in Himachal Pradesh)
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में 24 घंटों के दौरान ऊपरी क्षेत्रों में ही बर्फबारी की संभावना है, लेकिन 11 जनवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते 13 जनवरी तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है और कई हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है. जिससे तापमान में भी कमी आएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा बहुत कम देखने को मिल रहा है कि दिसंबर माह में बारिश और बर्फबारी ना हो. इस बार भी दिसंबर माह में बर्फबारी नहीं हुई है. केवल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है लेकिन आगामी दो-तीन दिन मौसम खराब होने से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. (Weather forecast in Himachal)