हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्रिसमस और नए साल पर बर्फबारी की उम्मीद, सैलानियों से गुलजार हुई हिमाचल की वादियां - शिमला में टूरिस्ट

क्रिसमस और नववर्ष से पहले हिमाचल के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की चहल-कदमी बढ़नी शुरू हो गई है. भारी तादाद में सैलानी हिमाचल आ रहे हैं. शिमला में भी पर्यटकों का हुजूम लगा है. (Tourists coming to Himachal)

Weather in Himachal Pradesh
Weather in Himachal Pradesh

By

Published : Dec 16, 2022, 10:38 PM IST

वीडियो

शिमला:हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार होने लगे हैं. बर्फबारी की चाह में बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक पहुच रहे हैं. पहाड़ों की रानी शिमला में भी पर्यटक काफी तादात में पहुंच रहे हैं. हालांकि सैलानी बर्फबारी की उम्मीद लेकर आ रहे हैं लेकिन फिलहाल राजधानी शिमला में मौसम साफ बना हुआ है और अभी बर्फबारी की संभावना भी काफी कम है. मौसम विभाग ने फिलहाल 21 दिसंबर तक मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना जताई है, लेकिन क्रिसमस पर बर्फबारी की उम्मीद है. (Weather in Himachal Pradesh) (Tourists coming to Himachal)

एडवांस में ही बुकिंग करवा रहे सैलानी: शुक्रवार को राजधानी शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर काफी तादात में पर्यटक नजर आए. शहर के होटल भी 80 फीसदी तक फुल हो गए हैं. वीकेंड पर इस बार होटलों में सौ फीसदी ऑक्यूपेंसी होने की उम्मीद है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं. पर्यटन कारोबारी मनु सूद का कहना है कि कोरोना के 2 साल बाद इस बार पर्यटकों की काफी आमद बढ़ी है और इस बार खासकर क्रिसमस और नए साल तक पर्यटन कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए साल को लेकर पर्यटक एडवांस में ही बुकिंग करवा रहे हैं.

पर्यटकों को बर्फबारी का इंतजार:वहीं, शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि वह बर्फबारी की आस लेकर शिमला आए थे लेकिन यहां पर मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली हुई है. उन्होंने कहा कि यहां भी दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है, जिससे निराशा जरूर हाथ लगी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि शिमला में क्रिसमस और नए साल पर बर्फबारी हो जाए.

नवंबर माह तक पहुंचे 1 करोड़ 40 लाख पर्यटक:हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 2 साल बाद इस बार पर्यटक काफी तादात में हिमाचल पहुंच रहे हैं. कोविड के दौरान काफी कम पर्यटक आए थे लेकिन इस साल काफी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं और नवंबर माह तक प्रदेश में एक करोड़ 40 लाख से ज्यादा पर्यटक हिमाचल पहुंच चुके हैं. दिसंबर माह में पर्यटकों की आमद और बढ़ने की उम्मीद है. पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि दो साल कोरोना के चलते पर्यटन कारोबार पर बुरा असर पड़ा था लेकिन अब कारोबार पटरी पर लौट आया है और इस साल नवंबर माह तक ही प्रदेश में एक करोड़ 40 लाख पर्यटक आ चुके हैं.

ये भी पढे़ं:हिमालयी क्षेत्रों के सतत विकास के लिए होगा महामंथन, नौणी विश्वविद्यालय में जुटेंगे इन देशों के शोधकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details