हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

26 और 27 मार्च को बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

प्रदेश में आगामी दो दिन मौसम विभाग ने भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है. 26 मार्च को मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

weather forecast update of himachal
आगामी दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

By

Published : Mar 25, 2020, 10:23 PM IST

शिमला:पहाड़ों पर आगामी दो दिन मौसम का मिजाज बिड़गने वाला है. प्रदेश में आगामी दो दिन मौसम विभाग ने भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है. 26 मार्च को मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, 27 मार्च को मैदानी इलाकों में तेज हवाओं से बारिश और ओलावृष्टि होगी, जबकि मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. प्रदेश में 28 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा.

वीडियो

बुधवार को राजधानी शिमला में दिनभर धूप खिली रही, जिससे तापमान में भी हल्की बढोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कुछ एक स्थानों पर बारिश हुई है.

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में आगामी दो दिन अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी आशंका है.

मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 29 मार्च के बाद मौसम साफ बना रहेगा. आगामी दिनों में बारिश से तापमान में भी कमी दर्ज की जा सकती है. बुधवार को राजधानी में तापमान 7 डिग्री जबकि केलांग में माइनस एक डिग्री रिकॉर्ड किया है. वहीं, कुफरी 3 डिग्री और मनाली में 9 डिग्री दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए उठाए जा रहे कदम, दुग्ध संग्रह केंद्र किए जाएंगे स्थापित

ABOUT THE AUTHOR

...view details