शिमला: हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई. 9 जुलाई को प्रदेश में बादल बरसने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में 9 और 10 जुलाई को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
राजधानी शिमला में गुरुवार को अधिकतम तापमान 22°c और न्यूनतम तापमान 17°c रहने वाला है. कुल्लू में अधिकतम तापमान 25°c और न्यूनतम तापमान 19°c रहेगा. चंबा में अधिकतम तापमान 30°c और न्यूनतम तापमान 18°c रहेगा.