हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में आज कहां कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां - lahaul spiti weather

हिमाचल में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और अंधड़ की चेतावनी दी है. विभाग ने मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में दो दिन बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में 14 जून तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.

Weather in Himachal will be like this Wednesday
हिमाचल में कहां कैसा रहेगा मौसम

By

Published : Jun 10, 2020, 7:14 AM IST

शिमला : हिमाचल में आज से फिर मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और अंधड़ की चेतावनी दी है. विभाग ने मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में दो दिन बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में 14 जून तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.

वहीं, 15 जून तक प्रदेश में प्री मानसून की बरसात शुरू होने की भी संभावना है. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में बुधवार और गुरुवार तथा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में 14 जून तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है.

वीडियो.

आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

प्रदेश में बारिश और बादल छाए रहने के कारण आज तापमान में गिरावट रहेगी. राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 21°c और न्यूनतम तापमान 12°c रहने वाला है. कुल्लू में अधिकतम तापमान 30°c और न्यूनतम तापमान 21°c रहेगा. सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 33°c और न्यूनतम तापमान 21°c रहेगा.

लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 13°c और न्यूनतम तापमान -2°c रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 38°c रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 26°c रहने वाला है.

सोलन में अधिकतम तापमान 28°c और न्यूनतम तापमान 19°c रहेगा. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 38°c, जबकि न्यूनतम तापमान 28°c रहेगा. धर्मशाला में अधिकतम तापमान 31°c और न्यूनतम तापमान 21°c रहेगा. चंबा में अधिकतम तापमान 31°c और न्यूनतम 21°c, डलहौजी में अधिकतम 23°c न्यूनतम 13°c और नाहन में अधिकतम 33°c और न्यूनतम तापमान 24°c रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details