शिमला: उत्तर भारत के मैदानों में पसरी तेज गर्मी अब पहाड़ों पर भी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कई स्थानों पर गर्मी के तेवर तीखे हो गए. तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश होने के असार जताए हैं.
राजधानी शिमला में मंगलवार को अधिकतम तापमान 30°c और न्यूनतम तापमान 17°c दर्ज किया जाएगा. धर्मशाला में अधिकतम तापमान 34°c, जबकि न्यूनतम तापमान 17°c रहेगा. हमीरपुर में अधिकतम तापमान 41°c और न्यूनतम तापमान 22°c रहेगा.