शिमला:हिमाचल प्रदेश के लोगों को आगामी दो दिनों के बाद चिलचिलाती धूप से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद मौसम फिर से करवट बदलने वाला है. प्रदेश में 27 से 30 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. विभाग ने 28 मई को मैदानी ओर मध्यवर्ती इलाको में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
राजधानी शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 29°c और न्यूनतम तापमान 17°c दर्ज किया जाएगा. धर्मशाला में अधिकतम तापमान 31°c, जबकि न्यूनतम तापमान 17°c रहेगा. हमीरपुर में अधिकतम तापमान 39°c और न्यूनतम तापमान 24°c रहेगा.
प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में रहने वाला है. लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 20°c और न्यूनतम तापमान 04°c रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 41°c रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 23°c दर्ज किया जाएगा.