शिमला: हिमाचल में आने वाले दिनों में फिर से मौसम करवट बदलेगा. मौसम विभाग की ओर से 14 से 17 सितंबर तक मध्यवर्ती जिलों में बारिश की सम्भवना जताई गई है. इस दौरान शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बारिश के आसार हैं, जबकि मैदानी इलाकों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 17 सितंबर तक मौसम साफ बना रहने की संभावना है.
बता दें कि शुक्रवार को धर्मशाला में झमाझम बारिश हुई. यहां 24 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जबकि शिमला में मौसम साफ बना रहा। प्रदेश में शनिवार और रविवार को मौसम साफ बना रहेगा.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में पिछले चार दिन से मौसम साफ बना हुआ है जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. आगामी दो दिन मौसम साफ रहने के बाद 14 सितम्बर से फिर मध्यवर्ती इलाकों में बारिश की संभावना है. इस दौरान मैदानी ओर ऊपरी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा.
ये रहा तापमान