हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

14 सितम्बर से फिर मौसम बदलेगा करवट, मध्यवर्ती इलाकों में बारिश की संभावना - Himachal pradesh news

14 सितंबर में प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने 14 से 17 सितंबर तक प्रदेश के मध्यवर्ती जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

weather update himachal pradesh
हिमाचल में मौसम.

By

Published : Sep 11, 2020, 9:01 PM IST

शिमला: हिमाचल में आने वाले दिनों में फिर से मौसम करवट बदलेगा. मौसम विभाग की ओर से 14 से 17 सितंबर तक मध्यवर्ती जिलों में बारिश की सम्भवना जताई गई है. इस दौरान शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बारिश के आसार हैं, जबकि मैदानी इलाकों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 17 सितंबर तक मौसम साफ बना रहने की संभावना है.

बता दें कि शुक्रवार को धर्मशाला में झमाझम बारिश हुई. यहां 24 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जबकि शिमला में मौसम साफ बना रहा। प्रदेश में शनिवार और रविवार को मौसम साफ बना रहेगा.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में पिछले चार दिन से मौसम साफ बना हुआ है जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. आगामी दो दिन मौसम साफ रहने के बाद 14 सितम्बर से फिर मध्यवर्ती इलाकों में बारिश की संभावना है. इस दौरान मैदानी ओर ऊपरी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा.

ये रहा तापमान

प्रदेश में धूल खिलने से तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36.3, बिलासपुर में 34.0, हमीरपुर में 33.8, कांगड़ा में 33.1, सुंदरनगर में 32.9, भुंतर में 32.8, नाहन-सोलन में 30.0, धर्मशाला में 27.2, कल्पा में 26.1 और शिमला में 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र सरकार कंगना की आवाज को दबा रही है, पूरा हिमाचल एकजुट: सुरेश कश्यप

ये भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी पर कांग्रेस की सियासी मजबूरी, कंगना के खिलाफ खुलकर बोलने से बच रहे हैं कांग्रेस नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details