शिमला:प्रदेश में आगामी चार दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. विभाग ने 9 और 10 अगस्त को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि वीरवार को राजधानी में सुबह से हल्के बादल आसमान में छाए रहे, जबकि प्रदेश के कई हिस्सो में बारिश भी रिकॉर्ड की गई है. जिससे तपामान में भी कमी आई है, हालांकि इस साल मानसून में भी अभी तक 33 फीसदी कम बारिश हुई है, लेकिन आगामी दिनों में मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हुई. आगामी चार दिनों तक बारिश होने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक मानसून के दौरान सामान्य से कम बारिश हो रही है, लेकिन अगस्त माह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है.