हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में इस दिन होगी भारी बारिश और ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - हिमाचल प्रदेश में मौसम का पुर्वानुमान

मौसम विभाग ने 28 और 29 फरवरी को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने को लेकर चेतावनी जारी की है. इस दौरान कई क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है.

weather broadcast of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश का मौसम

By

Published : Feb 25, 2020, 9:43 PM IST

शिमला:पहाड़ों पर फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने 28 और 29 फरवरी को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने को लेकर चेतावनी जारी की है. इस दौरान कई क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है.

मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि हुई. वहीं, राजधानी शिमला में सुबह से धूप खिली रही, लेकिन शाम के समय आसमान में बादल उमड़ आए. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

वीडियो

राजधानी शिमला में तापमान 4.7 रिकॉर्ड किया गया, जबकि केलांग में तापमान माइनस 8 डिग्री रहा, जबकि मानलो में तापमान शून्य में पहुंच गया है. वहीं, आगामी दिनों में बारिश और ओलावृष्टि होने से तापामन में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. इससे तापमान में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 27 फरवरी से फिर से मौसम खराब होगा. 28 और 29 फरवरी को भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:भारत में भारत माता की जय बोलने वाला रहेगा- जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details