हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Weather Update: हिमाचल में 28 जून तक खराब रहेगा मौसम, गर्मी से मिलेगी राहत - Weather Update himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में आगामी 6 दिन तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, अंधड़ चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 28 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. मैदानी इलाकों में 24 जून को मौसम साफ रहेगा जबकि अन्य हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 22, 2021, 7:57 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी 6 दिन तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, अंधड़ चलने की संभावना जताई है. प्रदेश में 28 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. वहीं, मंगलवार को शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा जिससे तापमान में भी 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

गर्मी से लोग परेशान

प्रदेश में मौसम साफ रहने से मैदानी इलाकों में गर्मी से लोग परेशान हैं. ऊना में तापमान 39.4 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि शिमला में 25 डिग्री तक तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश होने से तापमान में भी कमी आएगी.

प्रदेश में 28 जून तक मौसम खराब

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 28 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. मैदानी इलाकों में 24 जून को मौसम साफ रहेगा जबकि अन्य हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना है. हालांकि भारी बारिश को लेकर फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है.

ये रहा तापमान

बता दें कि मंगलवार को ऊना में 24.7, कांगड़ा 21.6, सुंदरनगर 20.1, भुंतर 20.8, और बिलासपुर 23.0 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सोलन में 18.6, चंबा 18.3, हमीरपुर 23.4, नाहन 24.2, धर्मशाला 18.4, शिमला 16.1, कल्पा 12.1, केलांग 7.4 और डलहौजी में 15.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.

ये भी पढ़ें-जन्म के बाद गोबर के ढेर में पत्थर से दबा दी नवजात, खून से सनी हुई थी बच्ची

ABOUT THE AUTHOR

...view details