शिमला: हिमाचल प्रदेश में आने वाले दो दिन कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहौल-स्पीति में कहीं-कहीं बर्फबारी होने की संभावना भी है. हिमाचल में 23 मई तक मौसम खराब खराब बना रहेगा. बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी. मैदानी इलाकों में गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है. मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली.
सामान्य से चार डिग्री कम रहा तापमान
मंगलवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 21 मई तक मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा के कई क्षेत्रों में अधिक बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.