हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में इस दिन से करवट बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार - मौसम समाचार

रविवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा. राजधानी शिमला में आसमान में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन तापमान में कोई गिरवाट दर्ज नही की गई. राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान जनवरी के महीने में 8.1 दर्ज किया गया, जबकि जनवरी माह में इन दिनों में तापमान शून्य डिग्री तक बनता था.

Weather Forecast in Himachal , मौसम विभाग, हिमाचल का मौसम
शिमला रिज मैदान(फाइल)

By

Published : Jan 18, 2021, 7:38 AM IST

शिमला: हिमाचल में मौसम 23 जनवरी से करवट बदलेगा. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश और उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

रविवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा. राजधानी शिमला में आसमान में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन तापमान में कोई गिरवाट दर्ज नही की गई. राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान जनवरी के महीने में 8.1 दर्ज किया गया, जबकि जनवरी माह में इन दिनों में तापमान शून्य डिग्री तक बनता था.

23 जनवरी से मौसम खराब

वहीं, लाहौल-स्पीति के केलंग को छोड़कर बाकी सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से ऊपर ही है. वहीं अधिकतम तापमान 16 से 20 डिग्री के बीच है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 22 जनवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन 23 जनवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिससे प्रदेश में मध्यम पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं.

ये रहा तापमान

प्रदेश में रविवार को राजधानी शिमला में 8.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री रहा. इसी तरह सुंदरनगर में 0.9, भुंतर में 1.9, कल्पा में 1.2, धर्मशाला में 4.6, ऊना में 6.6, नाहन में 8.9, केलांग में -8.0, पालमपुर में 3.2, सोलन में 2.2, मनाली में 1.8, कांगड़ा में 4.4, मंडी में 1.1, बिलासपुर 5.5, हमीरपुर 5.8, चम्बा 2.5 और डल्हौजी में 9.2 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details