हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : May 21, 2020, 9:21 PM IST

Updated : May 22, 2020, 11:03 AM IST

ETV Bharat / state

चटक धूप ने बढ़ाया हिमाचल का पारा, राजधानी में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज

गुरुवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में चटक धूप खिलने से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. राजधानी में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. शिमला में तापमान 27.1 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि सबसे अधिक 40 डिग्री तापमान ऊना में दर्ज किया गया.

weather forcast of himachal
शिमला में तापमान

शिमला: गर्मी के मौसम में हिमाचल के पहाड़ तपने भी शुरू हो गए हैं. गुरुवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में चटक धूप खिली रही, जिससे प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मैदानी इलाकों में जहां दिन के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. वहीं, राजधानी शिमला में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा.

गुरुवार को शिमला में तापमान 27.1 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि सबसे अधिक 40 डिग्री तापमान ऊना में दर्ज किया गया. हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, और बिलासपुर में तापमान 35 डिग्री पार पहुंच गया है. मौसम साफ रहने से प्रदेश भर के तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से मौसम करवट बदलने वाला है और मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में 27 मई तक मौसम खराब बना रहेगा, लेकिन मैदानी इलाकों में गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. इस दौरान मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से जूझना पड़ सकता है.

वीडियो रिपोर्ट.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि शिमला में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. इसके अलावा प्रदेश के सभी हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सबसे अधिक तापमान ऊना का रिकॉर्ड किया गया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से मध्यवर्ती जिलो में 27 मई तक बारिश होने की संभावना है. हालांकि इस दौरान तापमान में ज्यादा कमी नहीं आएगी. मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा, जिससे तापमान में और वृद्धि हो सकती है . ये रहा

कहां कितना रहा अधिकतम तापमान

गुरुवार को प्रदेश के ऊना जिला में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया. ऊना में 39.7, हमीरपुर में 36.2, बिलासपुर में 35.5, कांगड़ा में 35.9, मंडी में 35.4, सोलन में 32.6, नाहन में 33.6, भुंतर में 35.0, धर्मशाला में 29.8 डिग्री तापमान रहा. जबकि न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आगामी दिनों में मैदानी इलाकों में तापमान में और वृद्धि दर्ज की जा सकती है.

Last Updated : May 22, 2020, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details