शिमला: गर्मी के मौसम में हिमाचल के पहाड़ तपने भी शुरू हो गए हैं. गुरुवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में चटक धूप खिली रही, जिससे प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मैदानी इलाकों में जहां दिन के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. वहीं, राजधानी शिमला में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा.
गुरुवार को शिमला में तापमान 27.1 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि सबसे अधिक 40 डिग्री तापमान ऊना में दर्ज किया गया. हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, और बिलासपुर में तापमान 35 डिग्री पार पहुंच गया है. मौसम साफ रहने से प्रदेश भर के तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से मौसम करवट बदलने वाला है और मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में 27 मई तक मौसम खराब बना रहेगा, लेकिन मैदानी इलाकों में गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. इस दौरान मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से जूझना पड़ सकता है.