शिमला: प्रदेश में गुरुवार से छह दिन तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. राज्य के निचले और मैदानी इलाकों में 9 मई को मौसम शुष्क रहेगा. इन इलाकों में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. 14 मई तक मौसम फिर करवट बदलेगा.
शहरों में ये रहा न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.7, सुंदरनगर में 14.5, भुंतर में 10.0, कल्पा में 5.6, धर्मशाला में 16.2, ऊना में 17.5, नाहन में 21.6, केलांग में 3.6, पालमपुर में 20.0, सोलन में 14.8, मनाली में 7.2, कांगड़ा में 16.9, मंडी में 17.0, बिलासपुर में 16.4, हमीरपुर में 16.2, चंबा में 11.6, डलहौजी में 15.6 और कुफरी में 13.4 दर्ज किया गया है.