ठियोग: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. प्रदेश में हफ्ता भर मौसम साफ रहने के बाद शनिवार को फिर काले बादलों का डेरा दिन भर आसमान में छाया रहा लेकिन देर शाम होते ही ऊपरी शिमला में बारिश की बौछार आ गई.
हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने बढ़ाई बागवानों की चिंता
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. ऊपरी इलाकों में बारिश होने से किसानों और बागवानों की चिंता बढ़ गई है.
हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज
ऊपरी शिमला में बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम में आए इस बदलाव से किसानों और बागवानों की चिंता बढ़ गई है. निचले इलाकों में रुक रुक कर बारिश का दौर भी जारी है.
वहीं, मौसम विभाग ने ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात की आशंका जताई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 दिनों तक मौसम और खराब होने की उम्मीद है, जिसका असर सेब की फसल पर पड़ सकता है.