हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में जमकर बरसे बादल, किसी के लिए 'राहत' तो किसी के लिए 'आफत' - weather change in himachal

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार दोपहर बाद बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे प्रदेश में लोगों को ठंड का एहसास हुआ है. मौसम विभाग ने 19 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है.

हिमाचल में हुई बारिश और ओलावृष्टि

By

Published : May 17, 2019, 8:59 PM IST

शिमला: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. शुक्रवार दोपहर बाद प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने 19 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है.

हिमाचल में हुई बारिश और ओलावृष्टि

राजधानी शिमला में ओलों ने जमकर बरसाया कहर
जिला शिमला के ऊपरी व निचले क्षत्रों में शुक्रवार शाम 6 बजे के बाद अचानक बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई. जिले में करीब बीस मिनट तक ओलवृष्टि होती रही. बारिश से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को ठंड का एहसास हुआ है.

बता दें कि पिछले दो दिन से शिमला में बारिश हो रही है. वहीं, विभाग ने आने वाले दो दिनों में भी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है.

शिमला में होती ओलावृष्टि

कुल्लू में बारिश ने बढ़ाई ठंड
जिला कुल्लू में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक ही आसमान में बादल उमड़े और उसके बाद आसमान से झमाझम तेज बारिश होने लगी. अचानक बारिश होने से सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. बारिश के कारण एक बार फिर घाटी में ठंड बढ़ गई है. लोगों को फिर से गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं. जिले की बंजार घाटी, गड़सा और मणिकर्ण के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है.

कुल्लू में होती बारिश

घाटी के किसानों का कहना है कि घाटी में इन दिनों गेंहू की फसल काटने का भी समय है और लहसुन को भी खेतों से निकाला जा रहा है. ऐसे में बारिश से किसानों की फसल को नुकसान होगा.

बिलासपुर में तेज तूफान और बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
जिला बिलासपुर के स्वारघाट और श्री नैना देवी में तेज तूफान और बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तूफान से श्री नैना देवी जी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाए गए छायादान भी उड़ गए. जिस कारण श्रद्धालुओं को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं, दुकानदारों को भी दुकानें बंद कर में कई दिक्कतें उठानी पड़ी. मौसम में हुए बदलाव के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

बिलासपुर में तूफान और बारिश

ये भी पढ़ें- आश्रय शर्मा बोले- सभी नेताओं का उन पर आशीर्वाद, भाजपा एकता तोड़ने के लिए अपना रही नए पैंतरे

ये भी पढ़ें-प्रदेश के स्कूलों में शगुन उत्सव से लिया जाएगा इंफ्रास्ट्रक्चर का ब्यौरा, एकेडमिक पार्ट पर होगी विभाग की नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details