शिमला:मौसम विभाग की चेतवानी के बाद प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बीती रात से राजधानी सहित कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जबकि ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है.
हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड - हिमाचल में बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है. बारिश होने से प्रदेश में तापमान में कमी आई है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है.
हिमाचल में बारिश
शनिवार सुबह से ही राजधानी में हल्की बारिश हो रही है. बारिश के चलते ठंड में इजाफा हो गया है. मौसम विभाग की ओर से दस जिलों में भारी बारिश ओलावृष्टि और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी को लेकर चेतवानी जारी की गई है. इस दौरान जहां निचले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि होगी, वहीं ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.