हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अलर्ट पर हिमाचल! इस दिन तक मौसम रहेगा खराब, उफान में नदी-नाले

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 13 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा.

शिमला में हुई बारिश

By

Published : Jul 7, 2019, 10:39 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी दो दिन बारिश तबाही मचा सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश के चलते प्रदेश में नदी-नाले भी उफान पर हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सरकार ने सभी जिलों में अलर्ट भी जारी कर दिया है.

गौरतलब है कि रविवार को शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. प्रदेश में हो रही बारिश से भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. विभाग की मानें तो प्रदेश में 13 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान बारिश का दौर जारी रहेगा.

वीडियो

ये भी पढे़ं-BPL मुक्त हुई कथोग पंचायत, सभी परिवार गरीबी रेखा से ऊपर

बता दें कि बारिश से नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया है. सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. खास कर लोगों को नदियों के किनारे न जाने की हिदायत दी गई है. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी.

विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में खास कर निचले और मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश होगी. उन्होंने कहा कि बारिश के चलते नदियों के जलस्तर भी बढ़ रहा है, ऐसे में लोगों को नदी-नालों से दूर रहना चाहिए.

ये भी पढे़ं-ETV BHARAT की खबर का असर, रामपुर नगर परिषद ने आनन-फानन में बस स्टैंड पर लगाए बैंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details