हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Republic Day celebrations in Rampur: अपनी सेना को जानो के उद्देश्य से रामपुर में हथियारों की प्रदर्शनी

By

Published : Jan 26, 2022, 4:36 PM IST

देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस(73rd Republic Day) मना रहा है. इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day celebrations in Rampur) कुछ खास है. दरअसल, देश आजादी का 75वां साल मना रहा है. इसके तहत देशभर में आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है. पहाड़ से मैदान तक देशवासियों का जोश हाई नजर आ रहा है. वहीं, शिमला जिले के रामपुर में भी गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर 'अपनी सेना का जानो' के उद्देश्य से हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

republic day celebrated in rampur
गणतंत्र दिवस पर रामपुर में हथियारों की प्रदर्शनी.

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन (Republic Day celebrations in Rampur) किया गया. अवसर पर त्रिपीक ब्रिगेड के तत्वावधान में पदम बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर (Padam Boys Senior Secondary School Rampur) में 'अपनी सेना को जानो' के उद्देश्य से हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान आर्मी के जवानों द्वारा छात्रों को विभिन्न प्रकार के हथियारों के बारे में जानकारी दी गई और प्रदर्शित भी किया गया.

छात्रों और स्थानीय लोगों में सेना पर गर्व की भावना पैदा करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह में एसडीएम (रामपुर) सहित छात्र, शिक्षक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे. भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) में शामिल होने के इच्छुक छात्रों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली और स्थानीय युवाओं व लोगों में इस प्रदर्शनी को निहारने के लिए काफी तादाद में पहुंचने और लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.

गणतंत्र दिवस पर रामपुर में हथियारों की प्रदर्शनी.

ये भी पढ़ें:ऊना में गणतंत्र दिवस पर शिक्षा मंत्री ने फहराया तिरंगा, विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

बता दें कि रिज मैदान पर राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह (State Level Republic Day Celebration at Ridge Ground) मनाया गया. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar at Republic Day celebrations) ने परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज समेत कई नेता और अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे. वहीं, रिज मैदान पर बर्फबारी और हल्की बारिश शुरू होते ही परेड के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन गेयटी थियेटर में किया गया.

गणतंत्र दिवस पर रामपुर में हथियारों की प्रदर्शनी.
ये भी पढ़ें: हल्की बर्फबारी के बीच राजधानी शिमला में मनाया गया 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details