हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शनिवार रात 12 बजे नाथपा बांध से छोड़ा जाएगा पानी, उत्पादन भी 12 घंटे के लिए रहेगी बंद

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन 1500 मेगावाट के नाथपा बांध से शनिवार रात को पानी छोड़ा जाएगा. इसके चलते लोगों से सतलुज नदी के किनारे न जाने का आग्रह किया गया है.

Nathpa dam
नाथपा बांध

By

Published : Aug 22, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 9:11 PM IST

रामपुर/शिमला: नाथपा बांध से शनिवार रात को पानी छोड़ा जाएगा. इसके चलते लोगों से सतलुज नदी के किनारे न जाने का आग्रह किया गया है. दरअसल, बरसात के मौसम के कारण सतलुज नदी का जलस्तर काफी मात्रा में बढ़ रहा है. इसके कारण नाथपा बांध से शनिवार रात 12 बजे से पानी छोड़ा जाएगा. इसलिए सभी लोगों से सतलुज नदी के किनारे न जाने की अपील की गई है.

नाथपा झाकड़ी परियोजना प्रबंधन का कहना है कि लोग नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन की ओर से समय-समय पर बजाए जाने वाले सायरन की आवाज सुनें और चेतावनी संकेतों की अनुपालना करें. इसके साथ ही प्रबंधन ने सभी जन साधारण को इस दौरान पूरी एहतियात बरतने एवं नदी के किनारे न जाने का आग्रह किया है.

जानकारी देते हुए नाथपा झाकड़ी परियोजना के उप महाप्रबंधक पीएस नेगी ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे से विद्युत उत्पादन बंद कर दिया जाएगा. यह उत्पादन रविवार 12 बजे तक बंद रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि पानी में सील्ट की मात्रा अधिक आने के कारण यह परियोजना 12 घंटे के लिए बंद रखी जाएगी. बता दें कि इस परियोजना से देश के 9 राज्यों को विद्युत आपूर्ति की जाती है.

ये भी पढ़ें:IGMC शिमला में सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रम शुरू करने को मिली स्वीकृति, सीएम ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें:किन्नौर: सांगला के रुतुरंग में सड़क पर गिरा मलबा, लगातार हो रहा है पहाड़ी से भूस्खलन

Last Updated : Aug 22, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details