रामपुर/शिमला: नाथपा बांध से शनिवार रात को पानी छोड़ा जाएगा. इसके चलते लोगों से सतलुज नदी के किनारे न जाने का आग्रह किया गया है. दरअसल, बरसात के मौसम के कारण सतलुज नदी का जलस्तर काफी मात्रा में बढ़ रहा है. इसके कारण नाथपा बांध से शनिवार रात 12 बजे से पानी छोड़ा जाएगा. इसलिए सभी लोगों से सतलुज नदी के किनारे न जाने की अपील की गई है.
नाथपा झाकड़ी परियोजना प्रबंधन का कहना है कि लोग नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन की ओर से समय-समय पर बजाए जाने वाले सायरन की आवाज सुनें और चेतावनी संकेतों की अनुपालना करें. इसके साथ ही प्रबंधन ने सभी जन साधारण को इस दौरान पूरी एहतियात बरतने एवं नदी के किनारे न जाने का आग्रह किया है.