रामपुर: हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के तहत सेब बाहुल्य क्षेत्रों में सेब बागवानों को बढ़ावा देने के लिए रामपुर उपमंडल में उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कलस्टर बनाए हैं.
इन कलस्टरों में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए विश्व बैंक के सहयोग से पानी के टैंकों का निर्माण किया जाना है. यह निर्माण पानी के सोर्स के साथ किया जाएगा, ताकि टैंकों में पानी पर्याप्त बना रहे और बागवानों को समय समय पर मुहैया होता रहे.
इस पर रामपुर के सेब बाहुल्य क्षेत्रों में इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और कई स्थानों पर डीपीआर बनाकर भेजी गई है. अप्रवूल मिलते ही उन क्षेत्रों में भी पानी के टैंकों को बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
जानकारी देते हुए जेसी वर्मा विषयवाद विशेषज्ञ रामपुर बुशहर ने बताया कि रामपुर में खनोटू, गोपालपुर, दरकाली, मझेवली, खरोला, बधाल में कलस्टर बनाए गए हैं जहां पर बागवानी को बढ़ावा देने के लिए पानी के टैंकों का निर्माण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि हाल ही में मझेवली में टैंक बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. यह टैंक जरूरतानुसार बनाए जाएंगे जिसका उपयोग बागवान अपनी बागवानी को बढ़ाने के लिए करेंगे. इस दौरान विषय वाद विशेषज्ञ ने बताया कि इन पानी के टैंकों का निर्माण हिमाचल प्रदेश सरकार माध्यम से विश्व बैंक के सहयोग से किया जा रहा है.
बागवानी के क्षेत्र में बागवान और आगे बढ़ सकें उसके लिए सरकार द्वारा यह प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बागवान अपने खेतों में नई विदेशों से लाई जाने वाली सेब की पौध को लगाएं और अधिक से अधिक बागवान इसका विस्तार करें. इसको मध्यनजर रखते हुए उद्यान विभाग इस पर कार्य कर रहा है.
विषयवाद विशेषज्ञ जेसी वर्मा ने बताया कि सेब आए दिन हमारा आर्थिकी का मुख्य साधन है. इसको किस तरह से निखारा जा सके उसके लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.