हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में भारी बारिश के बीच शिमला में गहरा सकता है जलसंकट, सोमवार को शहर में नहीं होगी पेयजल की सप्लाई - heavy rain in himachal

हिमाचल में भारी बारिश में जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं शिमला में जलसंकट गहरा सकता है. पेयजल परियोजनाओं में गाद भरने से पानी की पंपिंग नहीं हो पाई है.

Water supply stopped in shimla

By

Published : Aug 18, 2019, 11:09 PM IST

शिमला: हिमाचल में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सोमवार को शिमलावासियों को पानी नहीं मिल पाएगा. भारी बारिश की वजह से पेजयल परियोजनाओं में गाद की मात्रा बढ़ गई है. इस वजह से सोमवार से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की सप्लाई ठप्प रह सकती है.


गाद बढ़ने से रविवार को एक भी पेयजल परियोजनाओं में पंपिंग नहीं हो पाई. ऐसे में सोमवार को शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी. गुम्मा और गिरी परियोजनाओं के हांफने से सोमवार को शिमला शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी. इस वजह से शहरवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.


शिमला जल प्रबंधन निगम का कहना है कि शहर को जलापूर्ति करने वाली दो प्रमुख परियोजनाओं में भारी गाद आने के कारण पंपिंग रोक दी गई है, जिससे आगामी दिनों में शहर को पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details