रामपुर: प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश के चलते सतलुज नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिला शिमला के रामपुर में प्रशासन लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को नदी किनारे ना जाने की अपील कर रहा है. सतलुज में लगातार बढ़ते जलस्तर को लेकर नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने नाथपा बांध के गेट से भारी मात्रा में पानी को छोड़ा है.
ऐसे में नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन की तरफ से बार-बार जनता से सायरन सुनने और चेतावनी संकेतों की अनुपालना करने का आग्रह किया जा रहा है. नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन के परियोजना प्रमुख रविचंद्रन नेगी ने बताया कि आए दिन लगातार भारी बारिश और पहाडों पर बर्फ पिघलने से सतलुज नदी का जल स्तर अधिक बढ़ रहा है. ऐसे में परियोजना विभाग की तरफ से लोगों को नदी के पास ना जाने की अपील की जा रही है.रविचंद्रन नेगी ने सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को बार-बार जानकारी दी जा रही है कि वह सतलुज नदी के किनारे न जाएं.