शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है और बारिश कहर बनकर बरस रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश से काफी नुकसान हुआ है. वहीं राजधानी शिमला को पानी देने वाली पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हुई है. परियोजनाओं में भारी गाद आने के चलते पानी की सप्लाई ठप हो गई है. गिरी और गुम्मा परियोजना में पंपिंग पूरी तरह से ठप है. इसके अलावा चाबा पेयजल परियोजना काफी प्रभावित हुई है इस परियोजना में पंप हाउस जलमग्न हो गया है इसके साथ ही कई जगह पानी की पाइप पर भी क्षतिग्रस्त हो गई है. इन दोनों परियोजना से रविवार को पानी शिफ्ट नहीं हुआ है.
40 एमएलडी पानी की जरूरत:दरअसल, रविवार को राजधानी शिमला के कई हिस्सों में पानी की सप्लाई जल निगम नहीं कर पाया. वहीं सोमवार को भी शहर के अधिकतर हिस्सों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी. रविवार को शहर में केवल 26 एमएलडी पानी की सप्लाई हो पाई है. जबकि शिमला शहर में 40 एमएलडी पानी की जरूरत रहती है. सोमवार को भी काफी कम पानी ही शिमला शहर में पहुंच पाएगा. हालांकि जल निगम द्वारा जरूरत के मुताबिक शहर वासियों को पानी की सप्लाई देने की बात कहीं जा रही है साथ ही लोगों से जरूरत के मुताबिक ही पानी खर्च करने की आग्रह किया है.