शिमला: राजधानी शिमला के जल प्रबंध का जिम्मा संभालने वाली जल प्रबंधन कंपनी अब प्रदेश के सभी शहरों में पानी का जिम्मा संभालेगी. जल प्रबंधन कंपनी ने वर्ल्ड बैंक से प्रदेश के अन्य शहरों में पानी का प्रबंधन करने को लेकर कर्ज बढ़ाने का आग्रह किया था, जिसके लिए वर्ल्ड बैंक ने हामी भर दी है.
अब प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद शिमला जल प्रबंधन प्रदेश के करीब 12 शहरों में पानी का पूरा जिम्मा संभालेगा. प्रदेश सरकार न अन्य शहरों के चयन के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. प्रदेश के अन्य शहरों में पानी का जिम्मा मिलने के बाद शिमला जल प्रबंधन कंपनी को प्रदेश स्तर की जल प्रबंधन कंपनी लिमिटेड बना दिया जाएगा.
शिमला जल प्रबधंन निगम के एमसी धर्मेंद्र गिल का कहना है कि प्रदेश के अन्य शहरों में पानी का प्रबंधन देखने के लिए वर्ल्ड बैंक से लोन बढ़ाने का आग्रह किया गया है और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है. इसके लिए डॉक्यूमेंट तैयार किए जा रहे हैं और यदि ऐसा हो जाता है तो पूरे प्रदेश में भी इसे शुरू किया जा सकता है.