शिमला: शिमला शहर के लोगों को जल्द ही हर माह पानी का बिल भरना होगा. शिमला जल प्रबधंन निगम हर माह उपभोगताओं को बिल देने की तैयारी कर रहा है.
वहीं, पानी के बिल पॉश मशीनों से काटे जाएंगे. लाइनमैन पॉश मशीन से बिल काटेगा और उसी समय लोग पानी के बिल का भुगतान भी कर सकेंगे. जल प्रबंधन जल्द ही पॉश मशीनें खरीदने जा रहा है, जिससे लोगों को बिल जमा करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने से छुटकारा मिल सके. निगम ऑनलाइन बिल जमा करवाने की सुविधा भी देगा. इसके लिए जल निगम एक एप्प भी तैयार कर रहा है. निगम का दावा है कि मार्च माह से यह सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी.
जल प्रबधंन निगम के एजीएम विजय गुप्ता का कहना है कि बिजली विभाग की तर्ज पर ही लोगों को पॉश मशीनों से बिल दिया जाएगा, लेकिन निगम लोगों को मौके पर ही बिल जमा करवाने की सुविधा देने जा रहा है. शहर के लोगों को हर माह बिल दिए जाएंगे. इसके अलावा डाटा इकट्ठा किया जा रहा है और जल्द ही लोगों को ऑनलाइन बिल जमा करवाने की सुविधा भी दी जाएगी.
बता दें जल प्रबधंन निगम की और से लोगों को 6-6 महीने के बिल एक साथ दिए जा रहे हैं, जिससे लोगों पर एक साथ बोझ पड़ रहा है. 6 महीने के बिल देना लोगों को मुश्किल हो रहा है. इसके साथ ही मासिक बैठक में पार्षद भी इस मामले को उठा चुके हैं और हर माह बिल देने की मांग कर चुके हैं.