शिमला: मौसम विभाग ने 17 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. शुक्रवार सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है.
बता दें कि राजधानी शिमला में हल्की बारिश होने से पहाड़ों की रानी पूरी तरह से धुंध के आगोश में है. धुंध के चलते विजिबिलिटी बिल्कुल कम हो गई है. जिस वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
विभाग ने पहले ही शुक्रवार ओर शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. गौर हो कि अब तक बारिश के चलते करोड़ों का नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं बरसात के चलते 21 लोगों की मौत भी हो चुकी है. बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. वहीं आगामी दो दिन फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: यूं ही हिमाचल को दूसरा घर नहीं कहते थे अटल, 1967 से देवभूमि आते रहे अटल बिहारी वाजपेयी