शिमला: राजधानी शिमला में पानी की बर्बादी करने वालों की अब खैर नहीं नहीं. पानी के संकट को देखते जल प्रबंधन निगम अब हरकत में आ चुका है. शहर में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जल निगम सख्त हो गया है. निगम ने शहर में पानी की बर्बादी करने वालों के पानी के कनेक्शन काटने की चेतावनी जारी कर दी है. जल निगम ने लोगों से भी सहयोग की अपील की है. यही नहीं शहर में टंकियां ओवर फ्लो होने और पेयजल लाइनों में लीकेज संबंधी शिकायतों को सुनने के लिए कंपनी ने नौ कंट्रोल रूम बना दिए हैं.
शहरवासियों से अपील की गई है कि यदि किसी भवन मालिक के घर की टंकी ओवर फ्लो कर रही है तो इसकी शिकायत अपने एरिया के कंट्रोल रूम में दी जाए. शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा. जिस भवन मालिक की टंकी ओवर फ्लो मिलेगी, उसे चेतावनी देने के बाद कनेक्शन काट दिया जाएगा.
कर्मचारियों को भी दिशा निर्देश दे दिए हैं
इसके अलावा शहर में भूमिगत पेयजल लाइनों में होने वाली लीकेज की भी लोगों से शिकायतें करने को कहा जा रहा है. कंपनी ने सभी कंट्रोल रूम के तहत आने वाली शिकायतों के निपटाने के लिए कर्मचारियों को भी दिशा निर्देश दे दिए हैं.
लीकेज ठीक की जाएगी