हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के सभी वार्डों में सेनिटाइजेशन का काम शुरू, फायर टेंडर के साथ हो रही है सफाई - curfew in rampur

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए रामपुर में कर्फ्यू के बीच नगर परिषद सभी वार्ड़ों की सेनिटाइजेशन कर रहा है. इस सेनिटाइजेशन अभियान में नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारी भी सहभागिता निभा रहे हैं. साथ ही फायर टेंडर का इस्तेमाल कर के शहर के सभी वार्डों को सेनिटाइज किया जा रहा है.

wards of Rampur are being sanitized
रामपुर के सभी वार्डों को किया जा रहा है सेनिटाइज

By

Published : Apr 15, 2020, 4:25 PM IST

रामपुरः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगर परिषद रामपुर ने गलियों में सेनिटाइजेशन और सफाई का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए अग्रिशमन विभाग रामपुर के फायर टेंडर की मदद ली जा रही है.

इस अभियान के तहत नगर परिषद के सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में सेनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं. कुछ रोज पहले नगर परिषद ने मुख्य बाजार सहित सभी वार्डों को सेनिटाइज किया था.

अब नगर परिषद ने शहर के सभी रास्तों, गलियों और नालियों को अच्छे से साफ करने का निर्णय लिया और इस पर परिषद ने अग्रिशन विभाग के फायर टेंडर की मदद से इस काम को शुरू कर दिया.

बता दें कि इसमें अग्रिशमन विभाग के जवानों के साथ परिषद के कर्मचारी भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. शहर के अंदर जहां-जहां पर भी फायर टेंडर पुहंच पा रहे हैं, वहां फायर टेंडर से आग बुझाने वाली पाइप को जोड़कर पूरे प्रेशर के साथ नालियों और गलियाों में पानी को छोड़ा जा रहा है.

इससे रास्तों और गलियों की अच्छी तरह से सफाई हो रही है और नालियों में फंसे कचरे के ढेर को भी साफ किया जा रहा है. इसके लिए परिषद ने रोजना से दोपहर दो बजे के बाद का समय निर्धारित किया है, क्योंकि इस दौरान में शहर में कर्फ्यू के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकलते हैं और सफाई करने में भी कोई परेशानी नहीं होती.

नगर परिषद अध्यक्ष सुमन घागटा व वार्ड नंबर पांच के पार्षद करण शर्मा ने बताया कि यह सेनिटाइजेशन अभियान तब तक चलेगा जब तक शहर की सफाई पूरी तरह से नहीं हो जाती. अध्यक्ष ने कहा कि दूर के वार्डों में सेनिटाइज करने की जिम्मेवारी संबंधित वार्ड के पार्षद निभा रहें और वे मौके पर रह कर सेनिटाइजेशन के काम को देख रहे हैं.

पढ़ेंःगेहूं की फसल के बीच अफीम की अवैध खेती का खुलासा, 1115 अफीम पौधे बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details