पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया. कोंधवा में घटी इस घटना में दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. अभी भी मलबे में कई लोगों के फंसे होंने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है. फंसे हुए लोगों में से अबतक दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया.
राहत-बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ टीम मामले पर पुणे जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने कहा कि तेज बारिश के चलते दीवार गिरी है. यह बात सामने आ रही है कि इसमें बिल्डिंग बनाने वाले ठेकेदारों की भी गलती हो सकती है. इसमें ज्यादातर मजदूर थे, जो बिहार और बंगाल के रहने वाले थे. सरकार पीड़ितों को हरसंभव सहायता देगी.
राहत-बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ टीम बताया जा रहा है कि कोंधवा इलाके में झुग्गियों के ऊपर दीवार गिर गई. यह दीवार पड़ोस में स्थित सोसाइटी की है. पुलिस ने बताया कि निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूरों के लिए यह झोपड़ियां बनाई गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि कोंधवा इलाके में शुक्रवार आधी रात के बाद एक बजकर 45 मिनट परिसर की दीवार गिर गई. पुणे में लगातार भारी बारिश जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस, दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों ने मौके पर पहुंच बचाव अभियान शुरू कर दिया है.
झुग्गियों पर गिरी इमारत की दीवार भारी बारिश के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ. बीते शुक्रवार से महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश हो रही है. मुंबई में बारिश के कारण करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं कई इलाकों में पेड़ गिरने की भी बात सामने आई है.
ये भी पढे़ं - सड़क किनारे पार्क की थी बाइक, शरारती तत्वों ने किया आग के हवाले