शिमला: कोरोना को लेकर लगाए गए कर्फ्यू में राजधानी में दुकानें खोलने की छूट न देने पर शिमला व्यापारमंडल मुखर हो गया है.सरकार से अन्य जिलों की तरह राजधानी में भी अन्य दुकानें खोलने की मांग की है. इसको लेकर व्यापार मंडल ने शिमला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.
व्यापार मंडल ने राजधानी में दुकानों को खोलने की छूट देने का आग्रह किया है. मंडल का कहना है कि अन्य जिलों में दुकानें खोलने की छूट दी गई है, लेकिन राजधानी जो ग्रीन जोन में है यहां पर कोई छूट नहीं दी गई जबकि केंद्र सरकार के आदेशों के बाद यहां दुकानें खोलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन रविवार को जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में दुकानदारों को कोई राहत नहीं दी है.