शिमलाःवैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन में अब बेरोजगारों और दुकानदारों को अपनी चिंता सताने लगी है. सरकार द्वारा 3 मई तक लगाए गए. लॉकडाउन में सभी दुकानें, होटल, रेस्तरां और ढाबा समेत कई कार्यालय और कम्पनियां बंद हो गई हैं.
ऐसे में इन क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को खाने पीने और बेरोजगारी का डर सताने लगा है. लॉकडाउन में फंसे इन क्षेत्रों के कामगारों की सहायता के लिए भले ही व्यापार मंडल सहयोग कर रहा है, लेकिन 3 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन से अब व्यापार मंडल की चिंताएं भी बढ़ गई है.
शिमला व्यापार मंडल अब ऐसे लोगों का ख्याल रखने को लेकर जिला प्रशासन से मांग कर रहा है. व्यापार मंडल शिमला के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह का कहना है कि लॉकडाउन से कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है. ऐसे में दुकानों में काम करने वाले कामगार अपने घरों में ही बैठकर रह गए हैं.