हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HP Election 2022: रिटर्निंग अधिकारियों तक 58 हजार पोस्टल पहुंचे, 68 हजार आना बाकी - shimla political news

हिमाचल में अभी भी पोस्टल बैलेट से मतदान जारी है. दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और एमरजेंसी सेवाओं वाले कर्मचारी पहले ही पोस्टल बैलेट से अपना मतदान कर चुके हैं. सर्विस वोटर और पोलिंग स्टाफ अभी भी पोस्टल बैलेट से वोटिंग कर रहे हैं. (himachal election 2022)

shimla political news
पोस्टल बैलेट से मतदान जारी

By

Published : Nov 30, 2022, 8:03 PM IST

शिमला:हिमाचल में अभी तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों तक करीब 58 हजार पोस्टल बैलेट आए हैं. निवार्चन विभाग की ओर से जारी किए सभी पोस्टल बैलेट में से करीब 68 हजार पोस्टल बैलेट आना अभी भी बाकी है. निवार्चन आयोग की अपील के बाद पोस्टल बैलेट में रफ्तार जरूर आई है, मगर अभी भी बड़ी संख्या में पोस्टल बैलेट से मतदान होना बाकी है. बता दें, हिमाचल में अबकी बार सर्विस और चुनावी डयूटी वाले कर्मचारियों को 1,27,287 पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे. इनमें से 58,930 बैलेट संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को मिल चुके हैं.

इसके अलावा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु और आवश्यक सेवाओं वाले वोटर एक नवंबर से 10 नवंबर तक पोस्टल बैलेट से मतदान कर चुके हैं. तीन वर्गों, दिव्यांग, 80 साल से अधिक आयु और आवश्यक सेवाओं वालों के लिए 39,861 पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे, जिनमें से 38207 वोटरों ने पोस्टल बैलेट से मतदान कर दिया है. इनका मत प्रतिशत बेहतर रहा है. अब निवार्चन विभाग को सर्विस वोटरों और पोलिंग स्टाफ वोटरों का इंतजार है.

हिमाचल में अभी तक 58,930 सर्विस और पोलिंग स्टाफ वाले वोटर मतदान कर चुके हैं. इनमें 40,128 सर्विस वोटर और 18,802 पोलिंग स्टाफ शामिल हैं. सर्विस वोटर और चुनावी डयूटी में तैनात कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट संबंधित गृह विधानसभा क्षेत्र के संबंधित रिटर्निंग आफिसर (एसडीएम) के पास 8 दिसंबर को मतगणना शुरु होने से पहले पहुंचना अनिवार्य है. 8 दिसंबर को सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट की ही गणना शुरू होगी. (himachal election 2022) (Voting continues through postal ballot)

ये भी पढ़ें-किन्नौर: रिकांग पिओ में स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस का पहरा, EVM से छेड़छाड़ का शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details