शिमला:हिमाचल में अभी तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों तक करीब 58 हजार पोस्टल बैलेट आए हैं. निवार्चन विभाग की ओर से जारी किए सभी पोस्टल बैलेट में से करीब 68 हजार पोस्टल बैलेट आना अभी भी बाकी है. निवार्चन आयोग की अपील के बाद पोस्टल बैलेट में रफ्तार जरूर आई है, मगर अभी भी बड़ी संख्या में पोस्टल बैलेट से मतदान होना बाकी है. बता दें, हिमाचल में अबकी बार सर्विस और चुनावी डयूटी वाले कर्मचारियों को 1,27,287 पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे. इनमें से 58,930 बैलेट संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को मिल चुके हैं.
इसके अलावा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु और आवश्यक सेवाओं वाले वोटर एक नवंबर से 10 नवंबर तक पोस्टल बैलेट से मतदान कर चुके हैं. तीन वर्गों, दिव्यांग, 80 साल से अधिक आयु और आवश्यक सेवाओं वालों के लिए 39,861 पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे, जिनमें से 38207 वोटरों ने पोस्टल बैलेट से मतदान कर दिया है. इनका मत प्रतिशत बेहतर रहा है. अब निवार्चन विभाग को सर्विस वोटरों और पोलिंग स्टाफ वोटरों का इंतजार है.