शिमलाः लोकसभा चुनाव के लिए आज तड़के ही मतदान केंद्र चलोंठी में मतदाताओं की लाइनें लगनी शुरू हो गई है. सबसे पहले 7 बजे वरिष्ठ नागरिक मतदाता नरोत्तम चौहान ने अपना वोट डाला. नरोत्तम ने कहा कि चुनाव मैदान में तो बहुत है पर जीते वही जो विकास करने वाला हो और आम लोगों से आसानी से मिल सके.
मतदान करने सबसे पहले पहुंचे बुजुर्ग मतदाता, फर्स्ट टाइम वोटर्स में भी दिख रहा खासा जोश
पहली बार वोट डालने आई गीतांजलि अपना मत पहली बार करके बेहद खुश नजर आई, गीतांजलि ने कहा कि उसे बहुत गर्व हो रहा है कि वह लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभा रही है.
मतदाता
वहीं, पहली बार वोट डालने आई गीतांजलि अपना मत पहली बार करके बेहद खुश नजर आई, गीतांजलि ने कहा कि उसे बहुत गर्व हो रहा है कि वह लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभा रही है. साथ ही गीतांजलि ने कहा कि जीत कर वही आना चाहिए जो जनता की समस्याओं का निवारण करे.
बता दें कि आज हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके अलावा देश की 59 सीटों पर भी अंतिम चरण में मतदान हो रहा है.