हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ऊना में नगर निकाय चुनाव में मतदान जारी, उपायुक्त मतदान केन्द्रों पर का कर रहे निरीक्षण

By

Published : Jan 10, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 3:28 PM IST

ऊना में नगर निकाय चुनाव में मतदान प्रक्रिया जारी है. दोपहर 1 बजे तक 36% मतदान हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग से जारी दिशा-निर्देशों के तहत ही चुनाव प्रक्रिया चल रही है. कोरोना मरीजों को मतदान करवाने के लिए भी प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

Voting continues in Municipal elections of Una
ऊना में नगर निकाय चुनाव में मतदान जारीऊना में नगर निकाय चुनाव में मतदान जारी

ऊना: जिला में नगर निकाय चुनाव में मतदान प्रक्रिया जारी है. दोपहर 1 बजे तक 36% मतदान हुआ है. वहीं प्रशासन ने भी मतदान पर पैनी नजर रखी हुई है. इसके लिए जगह-जगह प्रशासनिक मतदान केन्द्र में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

वीडियो

चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर बनाए हुए है प्रशासन

नगर निकाय चुनाव के लिए नगर परिषद ऊना, मेहतपुर और संतोषगढ़ के साथ नगर पंचायत दौलतपुर, गगरेट, टाहलीवाल के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. दोपहर तक यहां 36 फीसदी मतदान हो चुका है. इसके अलावा सभी जगह प्रशासनिक अधिकारी चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

जिला में हो रहा शांतिपूर्ण मतदान

ऊना के जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से जारी दिशा-निर्देशों के तहत ही चुनाव प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि जिला भर में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. सभी अधिकारियों को पल-पल की जानकारी साझा करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. कोरोना मरीजों को मतदान करवाने के लिए भी प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. मतदान के अंतिम समय में उन से मतदान करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःनगर निकाय चुनाव में मतदान के लिए युवा उत्साहित, मतदाताओं को उम्मीदवारों से विकास की उम्मीद

Last Updated : Jan 10, 2021, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details