हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला नगर निगम चुनाव में 58.66 फीसदी मतदान, 4 मई को आएगा परिणाम - शिमला नगर निगम चुनाव 2023

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू
शिमला नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू

By

Published : May 2, 2023, 8:02 AM IST

Updated : May 2, 2023, 6:15 PM IST

14:54 May 02

14:52 May 02

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परिवार समेत डाला वोट, बीजेपी को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

नादौन के बाद शिमला में वोट डालने पर बीजेपी के सवाल पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कोई भी नागरिक विधानसभा के लिए और नगर निकाय में अलग अलग वोट डाल सकता है.

14:20 May 02

शिमला नगर निगम की सरकार चुनने के लिए खराब मौसम में भी लोग मतदान करने पहुंचकर जागरूकता का संदेश दे रहे हैं.मदतान शाम चार बजे तक चलेगा और 93 हजार मतदाता अपने नगर की सरकार को चुनेंगे.

सीएम ने परिवार सहित मतदान किया

सीएम सुखविंदर सिंह ने छोटा शिमला में परिवार के साथ मतदान किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

13:51 May 02

सीएम सुखविंदर ने भाजपा के सवालों क जवाब दिया

शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह ने नादौन के बाद शिमला में वोट डालने पर बीजेपी के सवाल पर कहा कि कोई भी नागरिक विधानसभा के लिए और नगर निकाय में अलग -अलग वोट डाल सकता है. सीएम ने परिवार सहित वोटिंग की.

13:35 May 02

सीएम सुखविंदर सिंह ने किया मतदान

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह ने मतदान किया. जानकारी के मुताबिक सीएम सुखविंदर सिंह ने छोटा शिमला में मतदान किया.

13:05 May 02

भाजपा का कांग्रेस पर धांधली का आरोप

राजीव बिंदल का कांग्रेस पर आरोप

शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़ा किया. भाजपा ने ईवीएम मशीन में भाजपा उम्मीदवारों के स्थान बदलने के आरोप लगाया है. इसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दी गई है, जिसमें छोटा शिमला और कंगना धार वार्ड में भाजपा उम्मीदवारों के स्थान बदलने का आरोप लगाया गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार नगर निगम चुनावों में धांधली कर रही है अभी तक किसी भी चुनाव में ऐसा नहीं हुआ.

12:13 May 02

बुजर्गो में मतदान के लिए जागरूकता

शिमला नगर निगम को लेकर मतदान चल रहा है. बारिश के बीच लोग लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बारिश के बीच निकलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में बुजुर्ग भी शहर की सरकार को चुनने छतरी या अन्य साधन लेकर वोटिंग के लिए मतदान करने पहुंच रहे हैं.

12:05 May 02

एडवोकेट जनरल अनूप रत्न ने किया मतदान

एडवोकेट जनरल अनूप रत्न ने मतदान किया

शिमला नगर निगम चुनाव में बारिश के बीच छोटा शिमला के तिब्बती स्कूल में वोटिंग के लिए आए एडवोकेट जनरल अनूप रत्न पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से वोटिंग के लिए आगे आने की अपील की. वहीं, बुजुर्ग महिला बचनी देवी ने मत का उपयोग कर युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की.

11:48 May 02

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने किया मतदान

कांग्रेस नेता आनद शर्मा ने भराड़ी वार्ड में मतदान किया

कांग्रेस नेता आनद शर्मा ने भराड़ी वार्ड के क्लस्टन में अपना वोट दिया. शर्मा ने कहा कि ये उनकी जन्मभूमि और वे हर बार चुनावों में मतदान करने पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव काफी महत्वपूर्ण चुनाव है.

11:31 May 02

शिमला नगर निगम में 13 प्रतिशत मतदान

पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मतदान किया

शिमला में आज सुबह 11 बजे तक 13 प्रतिशत से कुछ ज्यादा मतदान हो चुका है. जानकारी के मुताबिक इस दौरान महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले थोड़ा कम है. बता दें कि आज मतदान शाम 4 बजे तक होगा. कुछ देर पहले पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी अपने मत का उपयोग छोटा शिमला के तिब्ती स्कूल में किया.

11:23 May 02

शिमला के टुटू इलाके में महिलाओं की कतार

टुटू इलाके में बड़ी संख्या महिला मतदान के लिए इंतजार करती

शिमला नगर निगम चुनाव में टुटू इलाके में बड़ी संख्या में महिलाएं मत का उपयोग कर रही हैं. मतदान केंद्र पर काफी समय तक उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. अभी तक कितना प्रतिशत मतदान हुआ है.इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, मौसम खराब होने के बाद लोगों की जागरूकता को देखकर लग रहा है कि मतदान का प्रतिशत अच्छा रहेगा.

10:38 May 02

शिमला के शांति विहार इलाके में मतदाताओं की भीड़

शिमला के शांति विहार इलाके में मतदाताओं की भीड़

शिमला के शांति विहार इलाके में मतदाताओं की जागरूकता देखने को मिल रही है. हर उम्र के लोग बड़ी संख्या में वोट करने पहुंच रहे हैं. बता दें कि वोटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी और नतीजे 4 मई को आएंगे.

10:16 May 02

शिमला में मतदान केंद्रों पर भीड़

शिमला में मतदान केंद्रों पर भीड़

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए अब वोटिंग के लिए कतार कई जगहों पर दिखाई दे रही है. टुटू और चक्कर में बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे हैं. मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा. इस दौरान 93 हजार मतदाता मत का उपयोग करेंगे.

09:37 May 02

शिमला में हल्की बारिश में मतदान

शिमला में मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़

शिमला में मतदान को लेकर शहर के मतदान केंद्रों पर भीड़ हल्की बारिश के बीच केंद्रों उमड़ने लगी है. कुछ जगहों पर लोगों की कतारें लग गई हैं.

09:31 May 02

पालमपुर में भी खराब मौसम के बीच हो रहा मतदान

पालमपुर में भी खराब मौसम के बीच हो रहा मतदान

शिमला नगर निगम के साथ-साथ पालमपुर में वार्ड नंबर दो के लिए भी मतदान हो रहा है. सुबह आठ बजे से ही वोट का उपयोग करने लोग खराब मौसम के बीच पहुंच रहे हैं.

09:20 May 02

शिमला में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

शिमला में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर आज सभी मतदान केंद्रों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. लोग मतदा केंद्रों पर सुबह से ही दिख रहे हैं. कई जगह कतारों में लगकर मतदान हो रहा है.

09:11 May 02

छोटा शिमला में मतदान करने पहुंच रहे लोग

छोटा शिमला में मतदान जारी

शिमला नगर निगम को लेकर मतदान हो रहा है. सभी 34 वार्डों में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. अभी तक कोई ईवीएम में खराबी की कोई जानकारी नहीं है. छोटा शिमला में लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. यही स्थित शहर के हर वार्ड की है.

08:34 May 02

शिमला में सभी वार्डों में मतदान कर रहे हैं लोग

शिमला में वोटर लिस्ट में अपने नाम का सत्यापन कराते लोग

शिमला नगर निगम की सरकार चुनने के लिए खराब मौसम में भी लोग मतदान करने पहुंचकर जागरूकता का संदेश दे रहे हैं.मदतान शाम चार बजे तक चलेगा और 93 हजार मतदाता अपने नगर की सरकार को चुनेंगे.

08:11 May 02

शिमला के संजौली में बुजुर्गों ने डाला वोट

शिमला के संजौली में बुजुर्ग ने मतदान किया

शिमला:नगर निगम शिमला यानी शहर की सरकार चुनने को लेकर मतदान शुरू हो गया है. 34 वार्डों में मतदान शाम 4 बजे तक होगा. सीएम सुखविंदर सिंह दोपहर 12 बजे मतदान करेंगे. वहीं, नगर निगम चुनाव के नतीजे 4 मई यानी वीरवार को आएंगे. संजौली में बुजर्गों ने मतदान शुरू होते ही मतदान किया. वहीं, यहां पर मतदान करने के लिए सुबह से लाइन नजर आई.

06:23 May 02

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू

शिमला:नगर निगम शिमला यानी शहर की सरकार चुनने को लेकर मतदान शुरू हो गया है. 34 वार्डों में मतदान शाम 4 बजे तक होगा. सीएम सुखविंदर सिंह दोपहर 12 बजे मतदान करेंगे. वहीं, नगर निगम चुनाव के नतीजे 4 मई यानी वीरवार को आएंगे. आज 93 हजार मतदाता मतदान का उपयोग करेंगे. 102 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद होगा. भाजपा-कांग्रेस ने सभी वार्डों में प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 21 वार्ड और माकपा ने 4 वार्ड में प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतारा है. आज शिमला सहति प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम खराब बना हुआ है. शिमला में बादल छाए हुए और दिन में बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है.

Last Updated : May 2, 2023, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details