हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में मतदाता सूची को किया जा रहा तैयार, इलेक्शन कानूनगो ने दी जानकारी - रामपुर इलेक्शन कानूनगो

विधानसभा क्षेत्र 66 में आए दिन मतदाता सूची को तैयार किया जा रहा है. इसकी जानकारी इलेक्शन कानूनगो रामपुर बसंत गौतम ने दी. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को तैयार करने का कार्य किया जा रहा है.

Voter list prepared in Rampur
Voter list prepared in Rampur

By

Published : Dec 9, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 5:14 PM IST

रामपुरःविधानसभा क्षेत्र 66 में आए दिन मतदाता सूची को तैयार किया जा रहा है. इसकी जानकारी इलेक्शन कानगो रामपुर बसंत गौतम ने दी. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को तैयार करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रामपुर उपमंडल में कुल मतदाता पिछले रिकॉर्ड में 73354 है, जिसमें पुरुष 37842, महिलाएं 35282 हैं.

मतदाता सूची को तैयार करने का कार्य शुरू

उन्होंने कहा कि 18 साल की उम्र पूरी करने वाले मतदाताओं को भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. नए मतदाता लगभग 1400 के करीब होने की संभावना है. इलेक्शन कानूनगो रामपुर बसंत गौतम ने बताया कि हमारी टीम आए दिन सूची को चरणबद्ध तरीके से तैयार करने में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि सूची को कंप्यूटर पर भी अपलोड किया जा रहा है, जिसको लेकर डाटा एंट्री की टीम इस काम में जुटी हुई है.

वीडियो.

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाए केंद्र

वहीं, जानकारी देते हुए बीएलओ कुसुम ने बताया कि वह आए दिन नगर परिषद क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मतदाता सूची को तैयार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रामपुर तहसील में भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सूचना केन्द्र बनाया गया है. जहां पर मतदाताओं को मतदान को लेकर जानकारी दी जा रही हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में कांट छांट का काम भी किया जा रहा हैं और जो दस्तावेज सही नहीं है उन्हें भी सही करने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:इस साल मनाली में नहीं होगा क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न

Last Updated : Dec 10, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details