रामपुरः मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत रविवार को रामपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. तहसीलदार विपिन ठाकुर ने कार्यशाला की अध्यक्षता की. कार्यशाला के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों को तहसीलदार विपिन ठाकुर ने आदेश दिए कि घर द्वार पर ही मतदाताओं को सत्यापित किया जाए.
वेरिफिकेशन के लिए मतदाताओं को नहीं करनी होगी भागदौड़, घर बैठे ही होगा सत्यापन - भारत निर्वाचन आयोग
मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत रामपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. तहसीलदार रामपुर ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को घर द्वार पर ही मतदाताओं का सत्यापन करने के आदेश दिए.
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग का यह कार्यक्रम 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा. मतदाता सत्यापन के दौरान मोबाइल में राष्ट्रीय मतदाता एप भी डाउनलोड किया जाएगा. एप के जरिए मतदाता स्वयं भी अपना सत्यापन करवा सकते हैं. इसके अतिरिक्त लोक मित्र केंद्र में भी मतदाता सत्यापन की सुविधा उपलब्ध हैं.
इलेक्शन कनूनगो बसंत गौतम ने बताया कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र की कुल जनसंख्या 1लाख 14 हजार 694 हैं. इनमे से कुल 73 हजार 451 मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में 39 हजार 973 पुरुष और 35 हजार 474 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 232 सर्विस मतदाता और 1 हजार 60 दिव्यांग मतदाता भी हैं.