शिमला: प्रदेश के स्कूलों में छात्रों को वोकेशनल कोर्सेज की महत्वत्ता के बारे में बताने और उन्हें जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से विंटर स्कूलों के लिए अलग से अभियान चलाया जाएगा. अभी समग्र शिक्षा की ओर से यह अभियान ग्रीष्मकालीन स्कूलों के छात्रों के लिए चलाया गया है.
इसके बेहतर परिणाम को देखते हुए समग्र शिक्षा की ओर से यह अभियान शीतकालीन स्कूलों के लिए चलाया जाएगा. समग्र शिक्षा की ओर से प्रदेश में छात्रों और उनके अभिभावकों को वोकेशनल कोर्सेज की महत्वत्ता के बारे में बताने और छात्रों को इन कोर्सेज के माध्यम से रोजगार के अवसर दिलवाने के लिए स्किल ऑन व्हील अभियान चलाया गया है.
इस अभियान के तहत वोकेशनल बस चलाई जा रही है. इस अभियान की शुरुवात शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला से की है. इस अभियान के तहत एक वोकेशनल बस रवाना की गई थी. इसने बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, नालागढ़ और नाहन में छात्रों और अभिभावकों को वोकेशनल शिक्षा के बारे में जागरूक किया गया है.
इस बस में सफर कर रहे प्रशिक्षित लोगों ने वोकेशनल के तहत चलाए जा रहे अलग-अलग ट्रेंड्स के बारे में भी प्रेक्टिकल समेत जानकारी और जागरूक किया गया है. यह अभियान अभी मात्र ग्रीष्मकालीन क्षेत्रों तक ही सीमित रहा है. अब इसे शीतकालीन स्कूलों में भी चलाने का फैसला समग्र शिक्षा की ओर से किया गया है.