शिमला: विश्व युवा कौशल दिवस पर सर्व शिक्षा अभियान के एनएसक्यूएफ पोर्टल की शुरूआत की गई. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वोकेशनल कोर्स के लिए तैयार किए गए पोर्टल का शुभारंभ किया. इस पोर्टल का उद्देश्य प्रदेश के स्कूलों में चल रहे वोकेशनल कोर्सेज की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है.
बता दें कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शामलाघाट में एनएसक्यूएफ पोर्टल की शुरूआत की गई. ये पोर्टल सर्व शिक्षा अभियान की ओर से तैयार किया गया है. वेब पोर्टल पर प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाए जा रहे वोकेशनल कोर्स, कोर्स करने वाले छात्रों की संख्या और वोकेशनल प्रशिक्षकों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. सर्व शिक्षा अभियान ने इस पोर्टल पर सारी जानकारी अपलोड करने के साथ ही वोकेशनल कोर्स का सिलेबस भी उपलब्ध किया है.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने युवाओं से आह्वान किया कि वे व्यावसायिक शिक्षा के महत्व और स्वरोजगार पर बल दें ताकि देश की तरक्की संभव हो सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में साक्षरता दर भारत में केरल के बाद दूसरा स्थान है और ये पर्वतीय विकास में एक मिसाल है.