शिमलाः कोरोना संकट के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन का असर शिमला-कालका ट्रेन पर भी पड़ा है. अब रेलवे प्रबंधन ने विस्टाडोम ट्रेन का संचालन बंद करने का फैसला लिया है. 24 अप्रैल से विस्टाडोम ट्रेन का संचालन बंद कर दिया जाएगा.
अब नहीं दोड़ेगीविस्टाडोमट्रेन
गौरतलब है कि बीते साल क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले कालका-शिमला ट्रैक पर यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए विस्ताडोम ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था. 7 कोच वाली यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे कालका से शिमला की ओर रवाना होती है. दोपहर 12:55 बजे ट्रेन शिमला पहुंचती है और शिमला से कालका के लिए 3:50 बजे रवाना होकर 9:15 बजे कालका पहुंचती है. ट्रेन का प्रति सीट किराया 700 रुपये निर्धारित था.
रेल मोटर कार को भी नही मिल रहे यात्री
कालका शिमला ट्रैक पर चल रही रेल मोटर कार को भी इन दिनों यात्री नहीं मिल पा रहे हैं. आने वाले दिनों में रेलवे प्रबंधन रेल मोटर कार के संचालन को भी बंद करने का फैसला ले सकता है.
विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है विस्टाडोम ट्रेन
गौरतलब है की शिमला पहाड़ी इलाका है. ऐसे में रेल से सफर में पर्यटक पहाड़ी दृश्य को देखने के लिए कालका से शिमला ट्रेन में आना-जाना पसंद करते है. कई विदेशी पर्यटक विशेष रूप से इसी इसी ट्रेन में घूमने के के लिए शिमला आते है, लेकिन अब कई राज्य में लॉकडाउन कर्फ्यू व शिमला में शनिवार व रविवार को दुकानों के बंद होने के निर्देश के बाद अब पर्यटक भी कम आएंगे. जिसको देखते हुए रेल प्रबंधन ने विस्टाडोम ट्रेन बंद करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR