हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालका-शिमला ट्रैक पर क्रिसमस पर रचा जाएगा इतिहास, 6 कोचों के साथ ट्रैक पर चलेगी विस्टा डॉम कोच - कालका-शिमला ट्रैक

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर एक बार फिर से इतिहास रचा जाएगा. ये इतिहास क्रिसमस के मौके पर हिमदर्शन एक्सप्रेस रचाएगी.

Shimla kalka railway track
शिमला कालका रेलवे ट्रैक

By

Published : Dec 21, 2019, 10:11 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 10:51 PM IST

शिमला: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर एक बार फिर से इतिहास रचा जाएगा. ये इतिहास क्रिसमस के मौके पर हिमदर्शन एक्सप्रेस रचाएगी. छह कोच वाली इस ट्रेन में सभी कोच विस्टा डॉम कोच होंगे. ये भारतीय रेलवे की पहली ट्रेन होगी जो विस्टा डॉम कोच के साथ चलाई जा रही है. 25 दिसंबर 2019 से 24 दिसंबर 2020 तक यानी एक साल तक विस्टा डॉम कोच के साथ ही ये हिम दर्शन ट्रेन चलाई जाएगी.

ट्रेन को चलाने का मकसद पर्यटकों को हेरिटेज ट्रैक के सफर का आनंद देना है तो वहीं पर्यटन को बढ़ावा देना भी है. इस ट्रेन में छह कोच के साथ एक लग्जरी कोच भी शामिल होगा. सभी कोच फर्स्ट क्लास एसी विस्टा डॉम कोच होंगे, जिसमें पर्यटक प्राकृतिक और मनोरम दृश्यों का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

वीडियो

हर एक कोच में घूमने वाली कुशन सीट्स लगाई गई हैं. हर एक विस्टा डॉम कोच में 15 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. ट्रेन की बुकिंग ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों माध्यम से रखी गई है. एक तरफ की यात्रा के लिए इसका किराया 630 रुपये तय किया गया है. रेलवे की ओर से अभी तक कहीं भी एक साथ इतने विस्टा डॉम कोच वाली ट्रेन नहीं चलाई गई है.

ट्रेन कालका स्टेशन से शिमला के लिए सुबह 7 बजे चलेगी और दोपहर 12:55 पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. शिमला से दोपहर 3:50 पर कालका के लिए रवाना होगी ओर 9 बजकर 15 मिनट पर ये ट्रेन कालका पहुंचेगी.

Last Updated : Dec 21, 2019, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details