हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

9 महीने बाद कालका शिमला ट्रैक पर चला विस्टाडोम कोच, पहले दिन 10 यात्रियों ने किया सफर

रेलवे द्वारा शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर विस्टाडोम कोच फिर चलाया गया. रेलवे द्वारा क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. विस्टाडोम ट्रेन प्रतिदिन कालका से सुबह 7:00 बजे चलेगी और 12:00 बजे शिमला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं, शाम को 3:50 पर शिमला रेलवे स्टेशन से कालका के लिए रवाना होगी और 9:15 पर कालका पहुंचेगी.

Vistadome coach run after 9 months on Kalka Shimla track
डिजाइन फोटो.

By

Published : Dec 16, 2020, 8:36 PM IST

शिमला:9 महीने बाद शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर विस्टाडोम कोच फिर चलाया गया. रेलवे द्वारा क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. बुधवार को 12 बजे विस्टाडोम कोच कालका से शिमला पहुंचा. पहले दिन हालांकि ज्यादा लोगों ने इस ट्रेन में सफर करने में रुचि नहीं दिखाई.

बता दें कि स्पेशल ट्रेन विस्टाडोम में 6 कोच लगे हैं और इसमें पहले दिन केवल कालका से दस यात्रियों को लेकर 12 बजे शिमला रेलवे स्टेशन ये स्पेशल ट्रेन पहुंची. विस्टाडोम ट्रेन प्रतिदिन कालका से सुबह 7:00 बजे चलेगी और 12:00 बजे शिमला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

वीडियो.

वहीं, शाम को 3:50 पर शिमला रेलवे स्टेशन से कालका के लिए रवाना होगी और 9:15 पर कालका पहुंचेगी. कालका मेल के साथ विस्टाडोम ट्रेन को बतौर कनेक्टिंग ट्रेन संचालित किया जा रहा है. कालका से शिमला तक के सफर के लिए रेलवे द्वारा 800 रुपये इसका किराया तय किया गया है और यात्री ऑनलाइन ही इसके लिए बुकिंग करवा सकते हैं.

इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी बुकिंग की जा सकती है. शिमला रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर प्रिंस सेठी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मार्च माह से स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा रही थी और अब विंटर सीजन में सीजन के लिए रेलवे द्वारा शिमला कालका ट्रैक पर स्पेशल ट्रेन विस्टाडोम ट्रेन शुरू की है.

पहले दिन इसमें 10 यात्रियों ने कालका से शिमला तक सफर किया है और उम्मीद है आने वाले दिनों में क्रिसमस और नए साल पर इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि समर और विंटर सीजन पर हर साल रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है.

विस्टाडोम ट्रेन में यात्री सफर करना काफी पसंद करते हैं. इसके लिए 800 रुपए किराया तय किया गया है और यात्री ऑनलाइन ही टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं, कालका से इस ट्रेन में सफर कर शिमला पहुंची कल्पना ने कहा कि वो पहली बार कालका शिमला पर ट्रेन में सफर कर रही है और इस विस्टाडोम ट्रेन में सफर कर काफी आनंदित हुए हैं.

वहीं, एक अन्य यात्री मनजीत ने कहा सफर का काफी अच्छा रहा . पहली बार शिमला घूमने आए थे तो ट्रेन के द्वारा ही आने का फैसला किया और ट्रेन से पहाड़ों के बीच से वादियों को निहारते हुए वे शिमला पहुंचे.

बता दें शिमला कालका ट्रैक पर कोरोना महामारी के चलते मार्च माह के बाद ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी थी सितंबर माह में कालका शिमला हेरिटेज ट्रैक पर सबसे पहले एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. इसके बाद यात्रियों के लिए अक्टूबर में नियमित एक ट्रेन चलाई जा रही है वहीं, अब विंटर सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेन भी इस ट्रैक पर शुरू की गई है.

यह है खासियत

विस्टाडोम कोच को वातानुकूल बनाया गया है. इसकी खिड़कियां मोटे पारदर्शी कांच की हैं जो सामान्य से कहीं ज्यादा बड़ी हैं. इसकी छत पर भी शीशे लगे हैं. कोच का इंटीरियर भी खासतौर पर डिजाइन किया गया है.

इसमें डिब्बे के दरवाजे और खिड़कियों में कठोर शीशे का इस्तेमाल किया गया है और स्टील रेलिंग लगाई गई है. एलईडी लाइट्स और तापमान मापक यंत्र भी लगाया गया है. कोच को वायलेंट और सुनहरे रंगों से रंगा गया है और स्कूल में छत के शीशों को सर्दियों में ढक दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details