शिमला:9 महीने बाद शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर विस्टाडोम कोच फिर चलाया गया. रेलवे द्वारा क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. बुधवार को 12 बजे विस्टाडोम कोच कालका से शिमला पहुंचा. पहले दिन हालांकि ज्यादा लोगों ने इस ट्रेन में सफर करने में रुचि नहीं दिखाई.
बता दें कि स्पेशल ट्रेन विस्टाडोम में 6 कोच लगे हैं और इसमें पहले दिन केवल कालका से दस यात्रियों को लेकर 12 बजे शिमला रेलवे स्टेशन ये स्पेशल ट्रेन पहुंची. विस्टाडोम ट्रेन प्रतिदिन कालका से सुबह 7:00 बजे चलेगी और 12:00 बजे शिमला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
वहीं, शाम को 3:50 पर शिमला रेलवे स्टेशन से कालका के लिए रवाना होगी और 9:15 पर कालका पहुंचेगी. कालका मेल के साथ विस्टाडोम ट्रेन को बतौर कनेक्टिंग ट्रेन संचालित किया जा रहा है. कालका से शिमला तक के सफर के लिए रेलवे द्वारा 800 रुपये इसका किराया तय किया गया है और यात्री ऑनलाइन ही इसके लिए बुकिंग करवा सकते हैं.
इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी बुकिंग की जा सकती है. शिमला रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर प्रिंस सेठी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मार्च माह से स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा रही थी और अब विंटर सीजन में सीजन के लिए रेलवे द्वारा शिमला कालका ट्रैक पर स्पेशल ट्रेन विस्टाडोम ट्रेन शुरू की है.
पहले दिन इसमें 10 यात्रियों ने कालका से शिमला तक सफर किया है और उम्मीद है आने वाले दिनों में क्रिसमस और नए साल पर इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि समर और विंटर सीजन पर हर साल रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है.