रामपुर :विश्व हिंदू परिषद रामपुर ने अभिनेत्री कंगना रनौत का समर्थन करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. साथ ही SDM सुरेंद्र मोहन के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजा है. साथ ही उद्धव ठाकरे और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि पूरे देश में सर्वप्रथम विश्व हिंदू परिषद हिमाचल के अध्यक्ष डॉ. लेखराज राणा ने किया था, जिससे कंगना को वाई प्लस सुरक्षा केन्द्र सरकार द्वारा दी गई है. बीएमसी की ओर से कंगना का ऑफिस तोड़ना अन्यायपूर्ण है, जिसका विरोध हर तरफ हो रहा है.
विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता ने बताया कि शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार द्वारा बदले की भावना से की गई शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि बीएमसी ने कंगना का जो नुकसान किया है उसकी भरपाई महाराष्ट्र सरकार को करनी चाहिए. साथ ही कहा कि कंगना को डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि पूरा देश उसके साथ खड़ा हुआ है. वहीं, अगर आवश्यकता पड़ी तो हिमाचल विश्वहिंदू परिषद मुबंई आकर हिमाचल की बेटी की रक्षा करेगा.
गौर रहे कि प्रदेश में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अभिनेत्री कंगना रानौत का समर्थन करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजा है और महाराष्ट्र में राज्य सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के समर्थन में उतरे सामाजिक संगठन, महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग