हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

थोड़ी देर में होगी बीजेपी महिला मोर्चा की वर्चुअल रैली - बीजेपी महिला मोर्चा की वर्चुअल रैली

शिमला में आज महिला मोर्चा की वर्चुअल रैली का आयोजन होगा, जिसे महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर संबोधित करेंगी. इस वर्चुअल रैली के लिए शिमला में बीजेपी कार्यालय दीपकमल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें सीएम जयराम ठाकुर समेत कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहेंगे.

Virtual rally of BJP Mahila Morcha in shimla
बीजेपी महिला मोर्चा की वर्चुअल रैली

By

Published : Jun 22, 2020, 10:25 AM IST

शिमला:कोरोना संक्रमण के दौर में बीजेपी की वर्चुअल रैलियों का रैला चल रहा है. आज बीजेपी महिला मोर्चा की वर्चुअल रैली होगी जिसे महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर संबोधित करेंगे. इस मौके पर शिमला में बीजेपी के पार्टी कार्यालय दीपकमल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें सीएम जयराम ठाकुर समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.

शिमला में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय के साथ बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि धर सूद भी मौजूद रहेंगी. महिला मोर्चा की इस वर्चुअल रैली के जरिये प्रदेशभर की महिलाओं को संबोधित किया जाएगा.

दरअसल केंद्र में मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने के मौके पर बीजेपी देशभर में वर्चुअल रैलियों का आयोजन कर रही है जिसे केंद्र के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री भी संबोधित करते हैं. बीती 10 जून को शिमला संसदीय क्षेत्र और 15 जून को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए वर्चुअल रैली का आयोजन हुआ था. शिमला संसदी क्षेत्र की वर्चुअल रैली को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संबोधित किया था. दोनों ही रैलियों के दौरान शिमला में बीजेपी कार्यालय दीपकमल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां सीएम जयराम ठाकुर समेत कई बीजेपी नेता शामिल हुए थे.

20 जून को मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए वर्चुअल रैली का आयोजन होना था लेकिन गलवान घाटी में चीन के साथ खूनी संघर्ष में 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद ये कार्यक्रम दो दिन के लिए रद्द कर दिए गए थे. अब 25 जून को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली होगी जिसे केन्द्रीय मंत्री धमेन्द्र प्रधान संबोधित करेंगे. वहीं 30 जून को मंडी संसदीय क्षेत्र की रैली होगी जिसे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संबोधित करेंगे.

महिला मोर्चा की आज होने वाली वर्चुअल रैली को महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर, सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि धर सूद संबोधित करेंगी.

ये भी पढ़ें:पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- देश को गुमराह कर रहे पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details